हरियाणा के फरीदाबाद में सभा करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कोरोना काल में दुष्प्रचार करके देशवासियों के जीवन के साथ खेलने का काम कांग्रेस ने किया और फ्री में वैक्सीन की डोज लगाकर देशवासियों को बचाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। सीएम ने कहा कि 25 करोड़ से ज्यादा लोगों को गरीबी रेखा से निकालकर गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम मोदी ने किया है। वहीं कांग्रेस ने महिलाओं का वोट लेकर उनका शोषण करने का काम किया है और मोदी ने माताओं-बहनों को सम्मान देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास-सबका प्रयास-सबका विश्वास की नीति के साथ बिना भेदभाव के देश को मजबूती से आगे बढ़ाने का काम मोदी ने किया है।
हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोले
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि अनधिकृत कॉलोनी को अधिकृत करके उन में बिजली, पानी और सडक़ जैसी सुविधा देने का कार्य डबल इंजन की सरकार कर रही है। हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने का काम डबल इंजन सरकार ने किया है।
पलवल में दिखाई दिया उत्साह
सीएम नायब सैनी ने एक्स हैंडल पर लिखा कि पलवल की जनता का उत्साह और भाजपा के कार्यकर्ताओं का जज्बा देखकर मन आनंदित हो गया। निश्चय ही फरीदाबाद में फिर से रिकॉर्ड मतों से कमल खिलने जा रहा है। उन्होंने विजय संकल्प रैली में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए हरियाणा की सभी सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा किया।