हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने आज हरियाणा भवन नई दिल्ली में बेरी हलके के ब्लॉक समिति सदस्य और सरपंचों के एक प्रतिनिधिमंडल से भेंट की। सीएम ने उनके द्वारा बताए गए विभिन्न विषयों को सुना और निवारण के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर वहां पहुंचे लोगों से भी मुलाकात की। सीएम ने कहा कि सरपंच लोकतंत्र का प्रथम मजबूत पायदान हैं।