हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि पद्मश्री पंकज उधास जी का निधन कला प्रेमियों एवं संगीत जगत के लिए बहुत ही पीड़ादायक है। मधुर वाणी में उनके द्वारा गाए गए अविस्मरणीय गीत व गजलों ने हर किसी के मन को स्पर्श किया है। उनके देहावसान से कला जगत में जो स्थान रिक्त हुआ है उसे भर पाना असंभव है।
सीएम ने चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर उन्होंने कहा कि मैं उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ और माँ सरस्वती से उनको अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ। अपनी निडरता से अंग्रेजों को भयभीत कर आज़ाद नाम को सार्थक करने वाले चंद्रशेखर आजाद जी को उनके बलिदान दिवस पर सादर नमन। भारत माता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर सपूत चंद्रशेखर आजाद जी को महान क्रांतिकारी के रूप में देश सदैव स्मरण करेगा।