छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए सजग है। मुख्यमंत्री खुद राजधानी रायपुर के जे.आर. दानी गल्र्स स्कूल में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बच्चों को एलबेंडाजोल की गोली खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रदेश के सभी आंगनबाडिय़ों और शासकीय-अशासकीय स्कूलों में 1 वर्ष से 19 वर्ष तक की आयु के बच्चों और किशोरों को कृमि नाशक दवा का सेवन कराया जाएगा। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा और अनुज शर्मा मौजूद थे।
रोगों से रक्षा करने में अत्यंत लाभकारी है स्वर्णप्राशन
30 अगस्त को रायपुर के शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया जाएगा। आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में पुष्य नक्षत्र तिथि में 0 से 16 वर्ष के बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया जाता है। कौमारभृत्य बाल रोग विभाग में सवेरे 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक इसका सेवन कराया जाता है। यह औषधि बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, श्वसन संबंधी और अन्य रोगों से रक्षा करने के साथ ही एकाग्रता और स्मरण शक्ति बढ़ाने में अत्यंत लाभकारी साबित होगी। यह बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में भी मदद करता है।
इन तिथियों में भी होगा स्वर्णप्राशन
रायपुर के शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में हर पुष्य नक्षत्र तिथि में बच्चों के लिए स्वर्णप्राशन का आयोजन किया जाता है। स्वर्णप्राशन हर महीने की पुष्य नक्षत्र तिथि में 0 से 16 वर्ष के बच्चों को पिलाई जाने वाली औषधि है। अन्य पुष्य नक्षत्र तिथियों 26 सितंबर, 24 अक्टूबर, 20 नवंबर और 18 दिसंबर को भी स्वर्णप्राशन कराया जाएगा।
