चेन्नई स्थित ICF का दौरा कर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, 10,000 लोकोमोटिव में कवच लगाया जा रहा है। 15,000 किलोमीटर ट्रैकसाइड फिटिंग की जा रही है। इंजनों के आगे कैमरे भी लगाए जा रहे हैं। नए डिजाइन के बोल्ट लगाए जा रहे हैं, ताकि निकाला न जा सके। अमृत भारत ट्रेनों का किराया रेलवे बोर्ड तय करेगा।
इंजन के आगे लगा रहे कैमरे, बोल्ट निकालना हो मुश्किल : वैष्णव
RELATED ARTICLES