भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे T20 मुकाबले में भारतीय टीम ने बड़ी आसानी से बांग्लादेश की टीम को 86 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। भारतीय टीम ने 222 रनों का लक्ष्य बांग्लादेश की टीम के सामने रखा था। जवाब में बांग्लादेश की टीम 135 रन ही बना सकी। भारतीय टीम की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने चार ओवर में 19 रन देकर 2 सफलता हासिल की।
दूसरे T20 मुकाबले में भी चमके वरुण चक्रवर्ती
भारतीय टीम की इस मुकाबले में गेंदबाजी की बात की जाए तो एक बार फिर से वरुण चक्रवर्ती ने चार ओवर में मात्र 19 रन देते हुए 2 सफलता हासिल की। इसके अलावा मयंक यादव ने 4 ओवर में 30 रन देकर एक, अर्शदीप सिंह ने तीन ओवर में 26 रन लेकर एक विकेट हासिल किया। नीतीश रेड्डी ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किया।
बांग्लादेश की टीम की ओर से महमुदुल्लाह रियाज ने सर्वाधिक 41 रनों की पारी खेली। इसके अलावा बांग्लादेश की टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। परवेज हुसैन ने 16 लिटन दास ने 14 मेहंदी हसन मिराज ने 16 रनों की पारी खेली। नीतीश रेड्डी को हरफनमौला प्रदर्शन करने की बदौलत इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। उन्होंने बल्लेबाजी में 34 गेंद में 74 रन बनाए और गेंदबाजी में चार ओवर में 22 रन देकर दो सफलता हासिल की।