चमोली में आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के साथ ही जिला प्रशासन ने सरकारी व सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा प्रचार-प्रसार सामग्रियों को हटाने का कार्य शुरु कर दिया है। जिसे लेकर नगर क्षेत्रों के साथ ही जिले के कस्बों और ग्रामीणों इलाकों में प्रचार सामग्री हटाने की कार्रवाई की जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के 24 घंटे में सरकारी, 48 घंटे में सार्वजनिक तथा 72 घंटे में बिना अनुमति के निजी संपत्तियों पर चस्पा प्रचार-प्रसार के लिए लगाई गई सामग्री को हटाया जाएगा।
आचार संहिता प्रभावी होते ही सार्वजनिक संपत्तियों से प्रचार सामग्री हटाने की कार्रवाई शुरू
RELATED ARTICLES