भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच दुबई के मैदान पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में सभी विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए हैं और 229 रनों की चुनौती भारतीय टीम के सामने रखी है। बांग्लादेश की टीम की ओर से तौहीद हिदोय ने 100 और जाकिर अली ने 68 रनों की पारी खेली।
वहीं भारतीय टीम की ओर से अक्षर पटेल ने लगातार दो गेंद पर दो विकेट हासिल कर लिए थे और उनकी आज हैट्रिक भी हो सकती थी. लेकिन हैट्रिक गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा ने एक आसान सा कैच छोड़ दिया और उनकी हैट्रिक होने से रह गई। इसके अलावा मोहम्मद शमी ने 53 रन देकर 5 सफलता हासिल की है। इसके अलावा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी 3 सफलता मिली है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरूआत खराब रही औऱ 35 रन के कुल स्कोर तक 5 विकेट गिर गए। इसके बाज तौहीद औऱ जाकेर ने मिलकर पारी को संभाला। हालांकि दोनों खिलाड़ियों को भारतीय टीम की खराब फील्डिंग के चलते जीवनदान मिल। जिसके चलते अक्षर पटेल हैट्रिक लेने से भी चूक गए।
तौहीद औऱ जाकेर ने मिलकर छठे विकेट के लिए 154 रनों की साझेदारी की। यह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में छठे विकेट के लिए हुई सबसे बड़ी साझेदारी है औऱ पहली बार भारत के खिलाफ इस फॉर्मेट में बांग्लादेश ने यह कारनामा किया है।
जाकेर ने 114 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 68 रन की पारी खेली वहीं तौहीद हृदोय ने अपने करियर का पहला शतक जड़ते हुए 118 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 100 रन की पारी खेली। जिससे बांग्लादेश ने 49.4 ओवर में 228 रन बनाए।