छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने जनजातीय समाज के गौरवशाली इतिहास और समृद्ध संस्कृति की सराहना करते हुए उनके विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
मुख्यमंत्री राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित “जनजातीय अस्मिता, अस्तित्व और विकास” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने विद्वान वक्ताओं के विचार सुने और समाज के विकास के लिए उनके सुझावों को सराहा।