भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच 19 सितंबर से चेन्नई के मैदान पर खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच को लेकर फैंस के मन में काफी ज्यादा बेचैनी है उसकी वजह यह है कि काफी समय बाद भारतीय टीम एक बार फिर से मैदान पर खेलती हुई नजर आएगी और विराट कोहली और रोहित शर्मा भी मैदान पर खेलते हुए दिखाई देंगे
भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की बल्लेबाजी भी देखने लायक हो सकती है। क्योंकि यशस्वी जायसवाल ने पिछली टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था और शतकों की झड़ी लगा दी थी। ऐसे में इस टेस्ट मैच में भी यशस्वी जायसवाल एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं।
चेन्नई टेस्ट मैच में छक्के लगाने के मामले में यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं यशस्वी
बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले जाने वाले इस टेस्ट मुकाबले में अगर यशस्वी जायसवाल 8 छक्के जड़ देते हैं तो यशस्वी जयसवाल 1 साल में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच जाएंगे। जाएंग
आपको बता दें कि फिलहाल यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम के नाम हैं, जिन्होंने 2014 में टेस्ट मैचों मे 33 छक्के जड़े थे। वहीं भारत के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 2024 में अभी तक 26 छक्के जड़ चुके हैं। अभी जायसवाल इस लिस्ट में बेन स्टोक्स के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं, उन्होंने साल 2022 में टेस्ट में 26 छ्क्के जड़े थे।