चमोली कल्प क्षेत्र में आयोजित होने वाली 33 वर्षों के बाद कालिंका देवरा रथ यात्रा 2025 में आयोजित की जाएगी आज कल्प क्षेत्र भर्की भेंटा पिलखी ग्वाणा अरोसी ग्राम पंचायत के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज जिला चमोली के जिलाधिकारी डॉ हिमांशु खुराना से भेंट कर ज्ञापन दिया ज्ञापन दिया प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि हेंलग उर्गम मोटर मार्ग, भेंटा भरकी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का कार्य जल्दी पूरा किया जाय, कल्प गंगा पर मोटर मार्ग के दो पुल का कार्य शीघ्र पूरा करने, पैदल मार्ग मारोमत करने, पेयजल आपूर्ति विद्युत वितरण, वैकल्पिक ऊर्जा सहित कई कार्यो को समय पर पूरा करने की मांग की गई । कालिंका देवरा यात्रा नौ माह तक चलेगी इसमें परंपरागत लोक मुखौटा नृत्य यात्रा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान किया जाएगा विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन होगा।
पंच केदार के कल्पेश्वर कल्प क्षेत्र में 33 वर्षों के बाद कालिंका देवरा यात्रा
RELATED ARTICLES