इंग्लैंड की टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली ने अचानक से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली T20 सीरीज में नहीं चुने जाने के बाद T20 और वनडे फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। मोईन अली पहले ही टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह चुके थे और अब उन्होंने T20 और वनडे फॉर्मेट से भी रिटायरमेंट ले लिया है।
अपने रिटायरमेंट को लेकर डेली मेल पर इंटरव्यू देते हुए मोईन अली ने कहा किमैं 37 साल का हूं और मुझे इस महीने की ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए नहीं चुना गया। मैंने इंग्लैंड के लिए बहुत क्रिकेट खेला और अब यह अगली पीढ़ी के लिए समय है, जो मुझे भी समझाया गया। मुझे लगा कि सही समय था। मैंने अपना काम कर दिया है।”
आपको बता दें मोईन अली वर्ल्ड कप विजेता भी रहे हैं। 2019 में जब इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराते हुए लॉर्ड्स के मैदान पर वर्ल्ड कप जीता था तो मोईन अली का भी अहम योगदान वर्ल्ड कप में रहा था। साल 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मोईन अली ने लिमिटेड ओवर क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। मोइन अली ने इंग्लैंड के लिए 138 वनडे और 92 T20 मुकाबले में प्रतिनिधित्व किया। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में भी मोईन अली ने इंग्लैंड के लिए काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।