More
    HomeHindi Newsप्रयागराज महाकुंभ में 2300 कैमरों से होगी निगरानी, एआई बेस्ड कैमरे करेंगे...

    प्रयागराज महाकुंभ में 2300 कैमरों से होगी निगरानी, एआई बेस्ड कैमरे करेंगे भीड़ को कंट्रोल

    उत्तर प्रदेश के प्रयाराज महाकुंभ 2025 के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। महाकुंभ की निगरानी के लिए लगने वाले कैमरों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग किया जाएगा। किसी रूट पर ज्यादा भीड़ होने पर कैमरा स्वयं इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को सूचना भेज देंगे। कैमरा विकल्प वाला रास्ता भी बताएगा। इस बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस कैमरों की मदद से भीड़ पर नियंत्रण किया जाएगा। भीड़ के साथ एक स्थान पर भीड़ के घनत्व, घटना की रिपोर्टिंग और स्वच्छता व सुरक्षा की निगरानी भी की जाएगी। मेला प्राधिकरण पूरे मेला क्षेत्र में 2300 सीसीटीवी कैमरों को स्थापित कराने जा रहा है। करीब 1100 कैमरे पहले से ही मेला क्षेत्र में स्थापित किए जा चुके हैं। शेष कैमरों के लिए निविदा भी निकाली गई है। महाकुंभ से पहले माघ मेला में भी कैमरों के माध्यम से भीड़ की निगरानी, स्वच्छता और प्रदूषण की रोकथाम के लिए भी कदम उठाए जाएंगे।

    निगरानी और प्रबंधन होगा आसान

    महाकुंभ की निगरानी के लिए लगाए जाने वाले कैमरों में एआई तकनीक का प्रयोग किया जाएगा। यदि किसी रूट पर ज्यादा भीड़ हो तो कैमरा स्वयं इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को सूचना भेज देगा। कैमरा विकल्प वाला रास्ता भी बताएगा। इससे निगरानी और प्रबंधन दोनों आसान होगा। ये कैमरे यह भी बताएंगे कि किसी एक प्रमुख स्थान पर एक ही समय में कहीं अत्यधिक भीड़ तो इक_ी नहीं हो गई है। अगर ऐसा हुआ तो तुरंत सुरक्षा बलों की तैनाती की जा सकेगी, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। किसी तरह घटना होने पर भी ये कैमरे तत्काल सूचना देंगे, जिससे पुलिस-प्रशासन तुरंत एक्टिव हो जाएगा। इसके अलावा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, प्रदूषण नियंत्रण, अपशिष्ट जल का उपयोग, ऊर्जा कार्बन उत्सर्जन में कमी, गतिशीलता के लिए भी एआई आधारित तकनीक से तत्काल समाधान किया जा सकेगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments