भारत और श्रीलंका की टीम के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा। भारत को 110 रनों की हार का सामना करना पड़ा और भारत के हाथ से 27 साल बाद वनडे सीरीज में फिसल गई। भारतीय टीम दूसरे वनडे मुकाबले में भी हार गई थी और भारतीय टीम के लिए सीरीज बचाने के लिए यह मुकाबला जीतना जरूरी था। लेकिन श्रीलंका के स्पिनर्स के सामने भारतीय बल्लेबाजी संघर्ष करती नजर आई और टीम को हार का सामना करना पड़ा।
भारतीय टीम की ओर से इस मुकाबले में रियान पराग को वनडे डेब्यू करने का मौका मिला रियान पराग ने वनडे डेब्यू मुकाबले में शानदार गेंदबाजी भी की और एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है
रियान पराग ने युवराज सिंह के इस रिकॉर्ड की कर ली बराबरी
भारतीय टीम की ओर से डेब्यू करने वाले रियान पराग ने अपने डेब्यू मुकाबले में 9 ओवर में 54 रन देकर 3 सफलता हासिल की। इसी के साथ रियान पराग श्रीलंका की सरजमीं पर श्रीलंका के खिलाफ T20 और वनडे में तीन-तीन विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं और उन्होंने युवराज सिंह की बराबरी कर ली है।