More
    HomeHindi Newsविराट- अक्षर की बल्लेबाजी की बदौलत भारत का फाइटिंग स्कोर

    विराट- अक्षर की बल्लेबाजी की बदौलत भारत का फाइटिंग स्कोर

    भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच बारबाडोस के मैदान पर खेले जा रहे t20 विश्व कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए हैं और 177 रनों की चुनौती दक्षिण अफ्रीका की टीम के सामने रखी है।

    भारतीय टीम की ओर से इस मुकाबले में आखिरकार विराट कोहली ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवा ही दी। बड़ा फाइनल मुकाबला था और विराट कोहली ने उस वक्त रन बनाए जब भारतीय टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 34 रन हो गया था। सूर्यकुमार यादव, कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत पवेलियन लौट चुके थे और विराट कोहली और अक्षर पटेल ने भारतीय पारी को संभाला और उसके बाद अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।

    विराट कोहली ने इस मुकाबले में 59 गेंद में छह चौके और दो छक्के की मदद से 76 रनों की पारी खेली। वही अक्षर पटेल ने इस मुकाबले में 31 गेंद में 47 रन बनाए। इसके अलावा शिवम दुबे ने 16 गेंद में 27 रनों की पारी खेली।

    दक्षिण अफ्रीका की टीम की ओर से एनरिक नॉर्टजे ने चार ओवर में 26 रन देकर दो सफलता हासिल की। इसके अलावा केशव महाराज ने तीन ओवर में 23 रन लेकर दो सफलता हासिल की।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments