अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम के बीच खेले गए T20 विश्व कप 2024 के सुपरहिट के आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने बांग्लादेश की टीम को 8 रन सेहराते हुए शानदार जीत दर्ज की और इसी के साथ t20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी गुलबदीन नाइब ने इंजरी का बहाना किया। और ऐसा तब किया जब अफगानिस्तान की टीम दो रनों से आगे चल रही थी और बारिश होने वाली थी।
अब ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने गुलबबदीन नायब की इंजरी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है और कहा है कि उनकी इस इंजरी को देखकर मेरी आंखों में आंसू आ गए थे।
मिचेल मार्श ने कहा कि “मैं हंसते-हंसते लगभग रो पड़ा था और दिन के अंत में इसका खेल पर कोई असर नहीं पड़ा। तो अब हम इस पर हंस सकते हैं लेकिन ये मज़ेदार था।