राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे हैं आईपीएल 2024 के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 ओवर में बिना किसी नुकसान के 61 रन बना लिए हैं।
राजस्थान रॉयल्स टीम लक्ष्य की ओर आसानी से बढ़ रही है लेकिन जयपुर में बारिश ने दस्तक दे दी है। राजस्थान रॉयल्स की टीम को जीत के लिए 84 गेंद में 119 रनों की आवश्यकता है। इस वक्त क्रीज पर यशस्वी जायसवाल 18 गेंद में 31 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। उनके साथ जोस बटलर 28 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
राजस्थान रॉयल्स की टीम इस वक्त जयपुर में बारिश रुकने का इंतजार कर रही है। बारिश रुकेगी उसके बाद ही मैच शुरू हो सकेगा। राजस्थान रॉयल्स मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है।