रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल की सबसे लोकप्रिय टीमों में शुमार है। लेकिन खास बात यह है कि इस टीम ने आज तक आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम नहीं की है। इस टीम के पास हमेशा से ही स्टार खिलाड़ियों की भरमार रही है, लेकिन इसके बावजूद इस टीम के हाथ ट्रॉफी नहीं लग सकी है। इस सीजन भी यही हो रहा है बेंगलुरु की टीम रन तो हर मुकाबले में बना देती है लेकिन गेंदबाजी लचर रही है।
ऐसी गेंदबाजी नहीं जिता सकती मैच
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम ने 11 करोड़ से ऊपर की रकम अल्जारी जोसेफ के ऊपर खर्च की थी। लेकिन अल्जारी जोसेफ अब तक बेअसर दिखाई दिए है। दूसरी ओर लोकी फर्गुसन को भी रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम ने खरीदा था लेकिन उन्हें अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है। सवाल यही है कि जितने भी गेंदबाज हैं सब काफी रन खर्च करते हैं तो फिर बेंगलुरु की टीम को जिताएगा कौन यह बहुत बड़ा सवाल बन गया है।