More
    HomeHindi NewsDelhi Newsश्रीराम के पास ईडी भेजकर कहेंगे BJP में आ जाओ.. केजरीवाल का...

    श्रीराम के पास ईडी भेजकर कहेंगे BJP में आ जाओ.. केजरीवाल का करारा तंज-देखें VIDEO

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में भाजपा पर करारे हमले किए। उन्होंने कहा कि बीजेपी कह रही है कि हम 370 सीटें जीत रहे हैं, हमें 140 करोड़ लोगों के वोट की ज़रूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि हिटलर ने 3 साल में जनतंत्र खत्म किया, इन्होंने कुछ थोड़ा ज़्यादा समय ले लिया है। इनका बस चले तो यह भगवान राम के पास भी ईडी भेज कर कहें कि बीजेपी में शामिल होते हो या जेल में डाल दें। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी का एक नेता कहता है कि आपको गिरफ़्तार करने के बाद हम सबसे पहले दिल्ली की मुफ़्त बिजली ख़त्म करेंगे, स्कूल खऱाब करेंगे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments