झज्जर में केन्द्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान और भारत के कई राज्यों में 5 एम्स का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से हुआ है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा कि आज देश के साथ-साथ हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए विशेष दिन है। आज़ादी के बाद मात्र 1 एम्स से आरम्भ हुआ यह सफर इतना विकसित हो गया कि देश में एक के बाद एक एम्स और अस्पताल खुल रहे हैं।
पारंपरिक चिकित्सा पद्धति को मिलेगा बढ़ावा
सीएम ने कहा कि झज्जर में आयोजित कार्यक्रम में योग, प्राकृतिक चिकित्सा व पारम्परिक चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के इस प्रयास का साक्षी बना जो निश्चित तौर पर हरियाणा वासियों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को एक नया आयाम देगा। मनोहर लाल ने कहा कि मैं 1194 किमी लंबी नई मुंद्रा-पानीपत पाइप लाइन परियोजना की आधारशिला रखने के लिए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद प्रकट करता हूँ। प्रधानमंत्री ने झज्जर के केंद्रीय योग व प्राकृतिक अनुसंधान संस्थान का गुजरात से वर्चुअल लोकार्पण किया।
हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार.. पीएम मोदी ने दी ये सौगात
RELATED ARTICLES