भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच राजकोट में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है इस तीसरे टेस्ट मैच का चौथा दिन का खेल जारी है और टी टाइम तक इंग्लैंड की टीम ने 557 रनों के जवाब में अपने दोनों सलामी बल्लेबाज गवा दिए हैं। जैक क्रॉली 11 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। तो वहीं बेन डकेट रन आउट हो गए।
भारतीय टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह ने क्रॉली का विकेट हासिल किया है। इंग्लैंड की टीम इस वक्त संकट में दिखाई दे रही है। क्योंकि इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 539 रन चाहिए है और यहां से लक्ष्य काफी दूर लग रहा है। और भारतीय टीम की जीत भी दिखाई दे रही है।