पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की कमेंट्री का हर कोई दीवाना रहता है। उनकी भाषा शैली हर किसी को दीवाना बना देती है। वे आईपीएल के मैचों में कमेंट्री कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को मौजूदा दौर के आइकन के रूप में जाना जाता है और दोनों 2008 से लेकर अब तक आईपीएल का हिस्सा हैं। ये दोनों दिग्गज संस्था किसी से कम नहीं हैं। समकालीन खिलाडिय़ों के फीके पडऩे के बाद भी कोहली और धोनी की प्रासंगिकता कम नहीं होगी।
28 मार्च को CSK और RCB के बीच होना है महामुकाबला
28 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले को लेकर पूछे जाने पर सिद्धू ने कहा कि लोग कोहली और धोनी को आइकन कहते हैं, लेकिन मैं उन्हें संस्थाएं कहता हूं। विराट कोहली और एमएस धोनी का नाम पीढिय़ों तक रहेगा। उन्हें लंबे समय तक दुनियाभर में अपने वर्चस्व को स्थापित करने और सभी प्रारूपों में खुद को ढालने के लिए जाना जाता रहेगा। उनका रवैया किसी शेर जैसा है।
पूरी दुनिया को प्रभावित किया
सिद्धू ने कहा कि इन दोनों ने अपने करिश्मे और आकर्षण से पूरी दुनिया को प्रभावित किया है। पूरी दुनिया में उन्हें रोल मॉडल माना जाता है और गली के बच्चे विराट कोहली बनना चाहते हैं। धोनी खास खिलाड़ी हैं और भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तान रहे हैं। वह साथी खिलाडिय़ों में आत्मविश्वास भरने में सफल रहे हैं और वह सामान्य खिलाडिय़ों को विशेष बनाने में माहिर हैं।


