Friday, July 5, 2024
HomeHindi NewsBusinessZee के शेयर्स को लगा तगड़ा झटका,इस रिपोर्ट के बाद मचा हड़कंप

Zee के शेयर्स को लगा तगड़ा झटका,इस रिपोर्ट के बाद मचा हड़कंप

शेयर बाजार से एक बड़ी अपडेट निकलकर आ रही है। अब जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज का संकट फिर बढ़ता जा रहा है।जापान के सोनी समूह के साथ मर्जर प्लान रद्द होने के बाद अब सेबी को जी एंटरटेनमेंट के ₹2000 करोड़ की गड़बड़ी का पता चला है। इस नए खुलासे से निवेशकों में हड़कंप मच गया है और सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयर में लोअर सर्किट लगा। इस बीच, कंपनी ने गड़बड़ी को लेकर किए जा रहे दावे को सिरे से खारिज कर दिया है।

शेयर के हाल

ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 14% से ज्यादा गिर गई और भाव 165.55 रुपये पर आ गया। इससे पहले जनवरी महीने में भी सोनी से डील रद्द होने के बाद जी एंटरटेनमेंट के शेयर रेंगते नजर आए थे। 23 जनवरी 2024 को शेयर की कीमत 152.50 रुपये के लो तक चली गई थी।

2000 रूपये की गड़बड़ी

दरअसल ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक सेबी ने जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के खातों में $240 मिलियन या लगभग ₹2000 करोड़ की गड़बड़ी का पता लगाया है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के अधिकारियों को अब इस रकम के बारे में जानकारी देनी होगी। इसके लिए शेयर बाजार के नियामक यानी सेबी ने जी एंटरटेनमेंट के प्रमोटर सुभाष चंद्रा, उनके बेटे पुनीत गोयनका और कुछ बोर्ड सदस्यों को बुलाया है।

₹200 करोड़ की गड़बड़ी के अनुमान

ये सभी अधिकारी ₹2000 करोड़ की गड़बड़ी के बारे में स्पष्टीकरण देंगे। कंपनी के अधिकारियों की प्रतिक्रिया के बाद इस रकम में बदलाव हो सकता है। बता दें कि ₹2000 की रकम सेबी जांचकर्ताओं के शुरुआती अनुमान से लगभग दस गुना अधिक है। सेबी ने पहले ₹200 करोड़ की गड़बड़ी के अनुमान लगाए थे। हालांकि, जी एंटरटेनमेंट ने इस दावे को खारिज कर दिया है। कंपनी ने कहा कि संबंधित रिपोर्ट सिर्फ अफवाह है। यह पूरी तरह से गलत और झूठी रिपोर्ट है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments