उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। सीएम ने एक्स पर पोस्ट किया प्रयागे तु नरो यस्तु माघस्नानं करोति च। न तस्य फलसंख्यास्ति शृणु देवर्षिसत्तम।। महाकुम्भ-2025 प्रयागराज में मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन स्नान किया।
महाकुंभ में योगी ने संग लगाई डुबकी.. त्रिवेणी संगम में मंत्रियों ने भी किया स्नान
RELATED ARTICLES