More
    HomeSportsBGT Seriesयशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में 40 शतक लगाएंगे, ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर...

    यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में 40 शतक लगाएंगे, ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर का बड़ा बयान

    भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के युवा बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी की। पहली पारी में शून्य पर आउट होने के बाद यशस्वी जायसवाल ने शानदार वापसी करते हुए दूसरी पारी में 161 रनों की पारी खेली, और यह दिखा दिया की यशस्वी सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया में भी बल्ले से रन बना सकते हैं। और अब यशस्वी जायसवाल को लेकर ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर क्लीन मैक्सवेल ने बड़ा बयान दिया है।

    यशस्वी टेस्ट क्रिकेट में 40 शतक लगाएंगे: ग्लेन मैक्सवेल

    यशश्वी को लेकर मैक्सवेल ने कहा कि “वह एक ऐसे खिलाड़ी है जो शायद 40 से अधिक टेस्ट शतक लगाएंगे और नए रिकॉर्ड बनाएंगे। उनके पास अलग-अलग परिस्थितियों के हिसाब से ढलने की अद्भुत क्षमता है। उन्होंने बहुत सारे शानदार शॉट खेले हैं जो हाइलाइट्स में होंगे, लेकिन बीच में जो उन्होंने किया, जैसे कि जिस गेंद को छोड़ा और जिस गेंद को पीछे से खेला, वह भी अहम था। उनका फुटवर्क बहुत अच्छा है और ऐसा नहीं लगता कि उसमें कोई बड़ी कमजोरी हो।

    आपको बता दें यशस्वी जायसवाल ने भारतीय टीम के लिए जब से टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया है तब से ही यशस्वी लगातार रन बना रहे हैं क्योंकि डेब्यू टेस्ट में ही उन्होंने शानदार शतक जड़ दिया था और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में तो उन्होंने 700 से ऊपर रन बना डाले थे जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है इस वक्त यशस्वी बेहद शानदार फार्म में चल रहे हैं

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments