Monday, July 1, 2024
HomeHindi NewsBusiness19 साल में बनी दुनिया की सबसे यंग अरबपति,संपत्ति जानकार उड़ जायेंगे...

19 साल में बनी दुनिया की सबसे यंग अरबपति,संपत्ति जानकार उड़ जायेंगे किसी के भी होश

उम्र महज एक आंकड़ा है,ये कहते हुए तो आपने कई लोगो को सुना होगा। लेकिन ब्राजील की एक 19 वर्षीय छात्रा ने इस बात को पूरी दुनिया के सामने साबित भी कर दिखाया है। हाल ही में जारी हुए फोर्ब्स बिलियनेयर्स लिस्ट 2024 (Forbes Billionaire List) के अनुसार, 19 साल की ब्राजीलियाई स्टूडेंट ने दुनिया के सबसे कम उम्र के अरबपति का ताज हासिल किया है. उन्होंने सबसे कम उम्र की अरबपति का खिताब इतालवी किशोरी क्लेमेंटे डेल वेक्विओ से लिया है, जो उनसे सिर्फ दो महीने बड़ी हैं।

कौन है दुनिया की सबसे यंग अरबपति ?

सबसे यंग बिलियनेयर बनने वाली ब्राजील के 19 साल की छात्र लिविया वोइगट हैं. लिविया वोइगट लैटिन अमेरिका के सबसे बड़े विद्युत मोटर निर्माताओं में से एक कंपनी के उत्तराधिकारी हैं. वह इस कंपनी में सबसे बड़े शेयरहोल्डर हैं. उनकी इस कंपनी की स्थापना उनके दादा दादा वर्नर रिकार्डो वोइगट ने की थी. वहीं फोर्ब्स की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मौजूदा समय में विश्वविद्यालय की छात्रा लिविया वोडगट अभी तक कंपनी के बोर्ड में शामिल नहीं हैं.

कितनी संपत्ति के मालिक दुनिया का यंग बिलियनेयर?

दुनिया के सबसे यंग बिलियनेयर की कुल संपत्ति (World Young Billionaire Net Worth) 1.1 बिलियन डॉलर है. उनकी बड़ी बहन डोरा वोइगट डी असिस इस साल फोर्ब्स अरबपतियों की सूची में शामिल 25 सबसे कम उम्र के अरबपतियों में से सात नए नामों में से एक है. उन्होंने 2020 में आर्किटेक्चर की डिग्री हासिल की. अब उनके पास भी 1.1 अरब डॉलर की संपत्ति है.

वर्ल्ड सेकेंड बिलियनेयर

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर अरबपति क्लेमेंटे डेल वेक्चिओ हैं, जिनके पास कुल संपत्ति 4.8 अरब डॉलर है. अभी मौजूदा समय में ये दुनिया के सबसे बड़ी चश्मा कंपनी Essilor Luxottica के मालिक हैं. पिछले साल ही इनके पिता की 82 साल की उम्र में मौत हो गई थी.

भारत में कौन है इस लिस्ट में सबसे आगे

भारत के सबसे युवा अरबपतियों की लिस्ट में टॉप पर जेरोधा के फाउंडर नितिन और निखिल कामथ हैं. इसके बाद फ्लिपकार्ट के संस्थापक सचिन और बिन्नी बंसल हैं. फोर्ब्स के यंग अरबपतियों की लिस्ट में इसका खुलासा किया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments