Saturday, July 27, 2024
HomeHindi NewsBusiness90 रूपये वाले टाटा के इस शेयर ने किया कमाल,निवेशकों को मिला...

90 रूपये वाले टाटा के इस शेयर ने किया कमाल,निवेशकों को मिला शानदार रिटर्न

टाटा ग्रुप अपने निवेशकों को अक्सर मालामाल करते रहता है। अब टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा एलेक्सी के शेयर को लेकर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज प्रभुदास लीलाधर ने इस शेयर को खरीदने की सलाह देते हुए एक नया टारगेट प्राइस तय किया है। बता दें कि टाटा के इस शेयर की वर्तमान कीमत 8017.80 रुपये है।

9000 तक जाने का अनुमान

ब्रोकरेज प्रभुदास लीलाधर के मुताबिक टाटा एलेक्सी के शेयर 9000 रुपये के स्तर तक जा सकते हैं। प्रभुदास लीलाधर के टेक्नीकल रिसर्च की वाइस प्रेसिडेंट वैशाली पारेख ने कहा, स्टॉक कुछ समय के लिए 7400 रुपये और 7900 रुपये के बीच कंसोलिडेशन फेज में रहा है। इस शेयर पर 7350 रुपये के पास अच्छा सपोर्ट बना हुआ है। वैशाली पारेख ने कहा कि रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स यानी आरएसआई अच्छी स्थिति में है और बढ़ रहा है। इसके आने वाले दिनों में और बढ़ने की संभावना है। पारेख के मुताबिक शेयर को 8600 रुपये से 9000 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी जाती है। इस शेयर के लिए स्टॉप लॉस 7200 रुपये रखने को कहा गया है।

वर्तमान में टाटा एलेक्सी का शेयर अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 9,191.10 रुपये से 11% नीचे है। वहीं, अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर 6,015.40 रुपये से 36.2% अधिक पर कारोबार कर रहा है। छह महीने में यह शेयर 11% बढ़ा है, जबकि एक साल में इसमें 33% का उछाल आया है। बीते 5 वर्षों में टाटा एलेक्सी के शेयर ने निवेशकों को 738.5% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। बता दें कि साल 2014 में टाटा के इस शेयर की कीमत 90 रुपये के स्तर पर थी। मतलब ये कि करीब 10 साल में यह शेयर 90 रुपये से 9000 रुपये तक जा चुका है।

ट्रेंडलाइन डेटा के अनुसार जून 2001 से टाटा एलेक्सी ने अब तक 24 डिविडेंड दिए हैं। साल 2023 में कंपनी ने प्रति शेयर 60.60 रुपये का डिविडेंड दिया था। यह अब तक का उच्चतम स्तर है। कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयर भी बांट चुकी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments