More
    HomeHindi Newsविश्व रिकॉर्ड स्थापित हुआ.. त्रेतायुग की अनुभूति हुई, सीएम योगी ने कहा

    विश्व रिकॉर्ड स्थापित हुआ.. त्रेतायुग की अनुभूति हुई, सीएम योगी ने कहा

    सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि दीपोत्सव-2024 के पावन अवसर पर राममय श्री अयोध्या धाम ने 25 लाख से अधिक दीप प्रज्वलित करने के साथ ही पुन: सर्वाधिक दीप प्रज्वलन का विश्व रिकॉर्ड स्थापित कर सनातन संस्कृति का जयघोष किया है।

    विराजमान होने के पश्चात यह प्रथम दीपोत्सव

    सीएम ने कहा कि 500 वर्षों के उपरांत हम सबके आराध्य प्रभु श्री रामलला के अपने भव्य मंदिर में पुन: विराजमान होने के पश्चात यह प्रथम दीपोत्सव है। अद्भुत-अलौकिक आभा से दीप्त श्री अयोध्या धाम का यह दिव्य-भव्य स्वरूप हम सभी को त्रेतायुग की अनुभूति करा रहा है। सीएम ने कहा कि आज अयोध्या हर्षित है, संपूर्ण भारत गर्वित है। दीपोत्सव 2024 में सहभागी सभी रामभक्तों को हार्दिक बधाई एवं उनका अभिनंदन! जय जय श्री राम!

    श्री रामलला के अपने भव्य मंदिर में पुन: विराजमान होने के पश्चात यह प्रथम दीपोत्सव

    श्री रामलला के अपने भव्य मंदिर में पुन: विराजमान होने के पश्चात यह प्रथम दीपोत्सव

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments