आईपीएल की सबसे लोकप्रिय फ्रेंचाइजी में से एक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम एक ऐसी फ्रेंचाइजी है जिसका फैन बेस काफी बड़ा है। बेशक इस टीम ने अब तक ट्रॉफी आईपीएल अपने नाम नहीं की है लेकिन इसके बावजूद इसके फैंस में कभी भी कमी नहीं आई है उनके फैंस की संख्या लगातार बढ़ती गई है। जैसे-जैसे आईपीएल की रिटेंशन खिलाड़ियों की लिस्ट और मेगा ऑक्शन नजदीक आ रहा है एक बार फिर से यह सवाल उठने लगा है कि अगले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का कप्तान कौन होगा? तो लगातार सोशल मीडिया पर विराट कोहली को वापस से कप्तान बनाने की मांग उठने लगी है।
विराट कोहली को एक बार फिर से कप्तान बनाने की हो रही मांग
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पहचान विराट कोहली है। विराट कोहली के नाम से यह टीम जानी जाती है। विराट कोहली ने इस टीम की काफी साल कप्तानी की है। टीम को फाइनल भी 2016 में खिलाया है। लेकिन टीम आज तक खिताब नहीं जीत सकी है। 2022 आईपीएल से 2024 आईपीएल तक फाफ डू प्लेसिस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की कप्तानी की लेकिन नतीजा नहीं बदल सके। तो अब एक बार फिर से फैन्स यह डिमांड करने लगे हैं कि विराट कोहली को फिर से रॉयल चैलेंज बेंगलुरु की टीम के कप्तानी करनी चाहिए और बेंगलुरु की टीम को आईपीएल की ट्रॉफी जितानी चाहिए।
अब सवाल यह उठ रहा है कि विराट कोहली जिन्होंने साल 2021 में आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के कप्तानी छोड़ दी थी तो क्या वो एक बार फिर से रॉयल चैलेंज बेंगलुरु की टीम के कप्तान बनेंगे? फिलहाल ऐसा होता हुआ मुश्किल दिखाई दे रहा है। लेकिन अगर बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी विराट कोहली को कप्तान बनने के लिए राजी कर लेती है तो यह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के लिए फायदे का सौदा हो सकता है।


