साल 2025 फरवरी- मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होना है। पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी मिली है लेकिन अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगी या फिर चैंपियंस ट्रॉफी को एशिया कप 2023 की तरह हाइब्रिड मॉडल पर करवाया जाएगा। लेकिन भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान को लेकर जो बयान दिया है उसने कहीं ना कहीं पाकिस्तान के उन मंसूबों पर भी पानी फेर दिया है जिसमें पूरा पाकिस्तान यह कह रहा था कि इस बार भारतीय टीम पाकिस्तान जरूर आएगी। लेकिन अमित शाह के बयान के बाद हर किसी को बड़ा झटका लगा होगा।
अमित शाह ने पाकिस्तान को लेकर दिया करारा जवाब
दरअसल भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान को लेकर जो बयान दिया है उसे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी जोड़ा जा रहा है। क्योंकि अमित शाह ने यह साफ तौर पर कह दिया है कि ” हम पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की बातचीत करने के पक्ष में नहीं हैज़ और यह तब तक नहीं हो सकता जब तक बॉर्डर में जो आतंकवादी गतिविधियां हो रही है वह बंद नहीं हो जाती।
अब गृहमंत्री अमित शाह के बयान के बाद पाकिस्तान के मंसूबों पर भी पानी फिर गया है। क्योंकि लगातार पाकिस्तान के पत्रकार युटयुबर्स यह कहते नजर आ रहे थे कि इस बार टीम इंडिया को चैंपियन ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान आना ही होगा। लेकिन जब सरकार ही राजी नहीं होगी या भारतीय टीम को अनुमति नहीं देगी तब तक भारतीय टीम पाकिस्तान चैंपियन ट्रॉफी के लिए नहीं जा सकती। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन भी हाइब्रिड मॉडल में होता हुआ नजर आ रहा है।