आईपीएल 2024 का खिताब कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को हराते हुए जीता था। इस सीजन में श्रेयस अय्यर ने कप्तानी की थी और श्रेयस अय्यर की कप्तानी में ही कोलकाता की टीम ने ट्राफी अपने नाम की थी। लेकिन अब खबर आ रही है कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम शायद ही श्रेयस अय्यर को रिटेन करें।
श्रेयस अय्यर को रिलीज कर सकती है कोलकाता की टीम:रिपोर्ट
आईपीएल की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को लेकर यह खबर सामने आ रही है कि श्रेयस अय्यर को शायद ही कोलकाता की टीम रिटेन करे। क्रिकबज अपनी रिपोर्ट में यह बता रहा है कि श्रेयस अय्यर शायद ही रिटेन होते हुए दिखाई दे। क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि यह तो तय है कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपने जिन रिटेंशन खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपने जाएगी उसमें श्रेयस अय्यर का नाम नहीं होगा।
श्रेयस अय्यर की टीम मैनेजमेंट के साथ बातचीत भी हुई है लेकिन ऐसा लग रह रहा है कि उनकी मैनेजमेंट के साथ बात नहीं बन पाई है। और अब श्रेयस अय्यर शायद ही रिटेन होते हुए नजर आए। कहा ये भी जा रहा है कि श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल की टीम में भी जा सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर को दूसरे फ्रेंचाइजी से भी जबरदस्त ऑफर मिले हैं और श्रेयस अय्यर उन फ्रेंचाइजी में भी जा सकते हैं।