दिल्ली कैपिटल और पंजाब किंग्स की टीम के बीच आज मुल्लनपुर के मैदान पर आईपीएल 2024 का दूसरा मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से खेला जाना है। दिल्ली कैपिटल की बात की जाए तो पंत की टीम में वापसी हो गई है और पपंत बतौर कप्तान खेलते हुए दिखाई देंगे। ऐसे में पंजाब किंग्स की टीम को चुनौती देने के लिए दिल्ली कितनी तैयार है यह आज पता चल जाएगा।
शानदार दिख रही है पंजाब किंग्स की टीम
इस मुकाबले में अगर पंजाब किंग्स की टीम की बात की जाए तो पंजाब की टीम भी काफी अच्छी दिख रही है। टीम के पास जॉनी बेरेस्टो लियम लिविंगस्टन, शिखर धवन,प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायडे जैसे शानदार खिलाड़ी मौजूद है। इसके अलावा ऑलराउंडर में सिकंदर राजा और सैम करन जैसे खिलाड़ी भी मौजूद है।
दिल्ली और पंजाब की टीम के बीच मुकाबला बेहद दिलचस्प होने की उम्मीद है। क्योंकि दोनों ही टीमें बेहद शानदार है। दोनों टीमों के पास बेहतरीन और शानदार खिलाड़ी मौजूद है ऐसे में टक्कर का मुकाबला फैंस को देखने मिल सकता है।