More
    HomeHindi Newsआखिर क्यों रखा जा रहा है हार्दिक पांड्या को कप्तानी से दूर?

    आखिर क्यों रखा जा रहा है हार्दिक पांड्या को कप्तानी से दूर?

    श्रीलंका के खिलाफ भारत को 3 मैचों की T20 और उसके बाद तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेलनी है जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान अभी नहीं हुआ है और जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान भी हो सकता है। लेकिन पिछले दो-तीन दिनों से मीडिया रिपोर्ट्स में जिस तरीके की बात सामने आ रही है वो हैरान करने वाली है। क्योंकि हार्दिक पांड्या को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के कप्तान नहीं होंगे,बल्कि सूर्यकुमार यादव को कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है।

    हार्दिक को कप्तान के तौर पर क्यों नहीं देख रहे कोच और चीफ सेलेक्टर?

    दरअसल ईएसपीएन क्रिकइंफो में जो खबर छपी है उसमें यह कहा जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में कप्तानी करते देखा जा सकता है और 2026 T20 विश्व कप तक सूर्यकुमार यादव कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं। यानी वो हार्दिक पंड्या जो रोहित शर्मा के साथ उनके डिप्टी थे अब वो कप्तान बनते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं। अब शुभमन गिल T20 फॉर्मेट में उप कप्तान बनते हुए दिखाई दे सकते हैं और सूर्यकुमार यादव कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं। इस तरीके की खबरें लगातार सामने आ रही है।

    इस वजह से हार्दिक को कप्तान के तौर पर नहीं किया जा रहा है कंसीडर

    मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कोच और चीफ सेलेक्टर का यह मानना है कि हार्दिक पांड्या चोट से काफी ज्यादा जूझते रहते हैं। इसी वजह से हमें एक ऐसा कप्तान चाहिए जो लंबे समय तक ज्यादातर टीम के साथ जुड़ा रहे और सूर्यकुमार यादव उस विकल्प के तौर पर चीफ सेलेक्टर और कोच को दिखाई दे रहे हैं।

    अब इस पर मेरा मानना यह है कि एक खिलाड़ी जो काफी समय से टीम इंडिया का उपकप्तान है आईपीएल की एक ट्रॉफी गुजरात टाइटंस की टीम को जिता चुका है तो उस खिलाड़ी को टीम की कप्तानी क्यों नहीं दी जा रही है? और सूर्यकुमार यादव जिन्होंने अब तक सिर्फ दो T20 सीरीज में कप्तानी की है उन्हें टीम इंडिया का नया कप्तान बताया जा रहा है। यह थोड़ा सा अटपटा है और हार्दिक पांड्या के साथ थोड़ा सा खेल भी दिखाई दे रहा है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments