भारत और श्रीलंका की टीम के बीच कोलंबो में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम को अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम की बल्लेबाजी को देखकर ऐसा लग नहीं रहा था कि भारतीय टीम इस मुकाबले को हार जाएगी, लेकिन श्रीलंका के स्पिनर्स जैफ्री वण्डरसे ने दमदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट हासिल किये और भारत के मध्यक्रम को झकझोर कर रख दिया।
भारतीय टीम जब 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो भारतीय टीम का बैटिंग ऑर्डर बेहद ही अजीब तरीके का दिखाई दिया। क्योंकि नंबर चार पर शिवम दुबे को बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया और जो भारत के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज हैं श्रेयस अय्यर और फिर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल उनको नंबर 6 और फिर 7 पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया।
लेफ्ट -राइट के कॉन्बिनेशन में खराब हो रहा भारत का मध्यक्रम
भारतीय टीम के मध्यक्रम को देखकर ऐसा लग रहा था कि भारत लेफ्ट- राइट का कॉन्बिनेशन ढूंढ रहा है। जब दाएं हांथ का बल्लेबाज आउट होता था तो दाएं हांथ का बल्लेबाज बल्लेबाजी करने आता था। और जब बाएं हाथ का बल्लेबाज आउट होता था तो बाएं हाथ के बल्लेबाज को भेजा जा रहा था इसी चक्कर में भारत का मध्य क्रम फ्लॉप साबित हुआ और भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा।
अब आगे यह देखना दिलचस्प होगा जब भारत तीसरा मुकाबला खेलेगा तो उसमें भारतीय टीम को अपने बैटिंग ऑर्डर को सुधारना होगा और जिस बल्लेबाज की जो जगह है वहां पर उसे बल्लेबाजी के लिए भेजना होगा। ताकि एक सेटल बैटिंग ऑर्डर रहे और खिलाड़ी भी खुलकर अपनी बल्लेबाजी कर सके और उसे अपने रोल के बारे में पता हो।