More
    HomeHindi Newsकौन है टीम इंडिया का सबसे फिट खिलाड़ी? बुमराह के जवाब से...

    कौन है टीम इंडिया का सबसे फिट खिलाड़ी? बुमराह के जवाब से खड़ा हुआ विवाद

    भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का कद t20 विश्व कप जीतने के बाद काफी ज्यादा बढ़ गया है। क्योंकि जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम को विश्व कप जीतने में मदद हुई है। जसप्रीत बुमराह ने t20 विश्व कप में शानदार गेंदबाजी की थी और खास तौर पर जिस तरह से पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में बुमराह ने किफायती गेंदबाजी की है उसने तो हर किसी का दिल ही जीत लिया था।

    लेकिन अब उनका एक जवाब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है और उस जवाब ने कई सारे विवादों को जन्म दे दिया है। दरअसल बुमराह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें बुमराह एक इवेंट पर गए हुए हैं और वहां पर उनसे टीम इंडिया के सबसे फिट खिलाड़ी को लेकर सवाल हुआ, जिस पर जसप्रीत बुमराह का जवाब शायद कुछ लोगों को पसंद नहीं आया है।

    खुद को टीम इंडिया का सबसे फिट खिलाड़ी मानते हैं जसप्रीत बुमराह

    दरअसल भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से सवाल किया गया कि टीम इंडिया में सबसे फिट खिलाड़ी कौन है? जिसके जवाब में जसप्रीत बुमराह ने कहा कि ” मैं जानता हूं कि आप उत्तर में क्या सुनना चाहते हैं लेकिन मैं अपने आप को सबसे फिट मानता हूं क्योंकि मैं तेज गेंदबाज हूं।

    अब जसप्रीत बुमराह के इस जवाब के बाद सोशल मीडिया पर एक अलग ही तरह की जंग छिड़ गई है और बुमराह को काफी ज्यादा आलोचना का भी सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि जसप्रीत बुमराह ज्यादातर टीम इंडिया के लिए खेलते हुए चोटिल ही रहे हैं और बहुत सारे दौरे और T20 वर्ल्ड कप चोट की वजह से वह नहीं खेल सके हैं। तो फिर किसी लिहाज से वह अपने आप को टीम इंडिया का सबसे फिट खिलाड़ी मानते हैं यह बात थोड़ा समझ से परे है।

    कुछ इस तरह का रहा है जसप्रीत बुमराह का चोटों से नाता

    चोट की वजह से जसप्रीत बुमराह ने 2022 का एशिया कप छोड़ा। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया में खेला गया 2022 का T20 विश्व कप भी बुमराह चोट की वजह से नहीं खेल सके। 2023 का आईपीएल भी बुमराह चोट की वजह से नहीं खेल सके। उसके अलावा जसप्रीत बुमराह 2020 के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के भी कुछ मुकाबले चोट की वजह से नहीं खेले थे, उसके अलावा भी कई द्विपक्षीय सीरीज भी बुमराह ने चोट की वजह से मिस की है। तो चोट से बुमराह का पुराना नाता रहा है और अगर वो खुद को टीम इंडिया के सबसे फिट खिलाड़ी मानते हैं तो कहीं ना कहीं सवाल तो बनता है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments