संभल की घटना पर उप्र सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि सांप्रदायिक मोड़ देने का काम सपा कर रही है। इतने पत्थर कहां से आ जाते हैं। किसी ने साजिश रची होगी। पुलिस को अपना काम करने देना चाहिए। चुनाव हारने के बाद अखिलेश यादव बौखलाए घूम रहे हैं। सांप्रदायिकता किसी की राजनीतिक धरती नहीं हो सकती।
संभल में इतने पत्थर कहां से आए.. बीजेपी ने कहा-हार से बौखलाए हैं अखिलेश
RELATED ARTICLES