हरिद्वार से पवित्र गंगा जल भरकर हरियाणा प्रदेश के विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक करने जा रहे कांवडिय़ों के बीच अचानक हरियाणा के सीएम नायब सिंह पहुंच गए। उन्होंने उनके साथ समय बिताया और बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना। सीएम ने यह भी समझने की कोशिश की कि कहीं उन्हें कोई दिक्कत परेशानी तो नहीं है। नायब सिंह ने शिवभक्त कांवडिय़ों की आस्था और पराक्रम को नमन किया। इस दौरान सीएम को अपने बीच पाकर कांवडिय़ों का जोश देखते ही बना। सभी आगामी शिवरात्रि के मौके पर जलाभिषेक के लिए उत्साहित दिख रहे थे।
इधर, सीएम को देखते ही छलके खुशी के आंसू
चंडीगढ़ जाते वक्त सीएम नायब सिंह की मुलाकात अंबोली गांव के पास एक युवक से हुई, जो कि अपनी मेहनत और बिना खर्ची पर्ची के हाल ही में टीजीटी में सिलेक्ट हुआ है। उसकी मां ने कहा कि आपने उन गरीबों के घर सरकारी नौकरी से रौशन किए हैं जिनकी योग्यता की सुध लेने वाला 2014 से पहले कोई नहीं था। मां-बेटे के आंसू खुशी से छलक पड़े। सीएम ने उन्हें लड्डू खिलाकर उनकी सफलता की खुशी में भागीदार बनाया। सीएम ने कहा कि खुशी और भावुकता में बह रहे सफलता के ये आंसू ही मेरी मेहनत की सबसे बड़ी कमाई और इनाम हैं।
