मूल निवास स्वाभिमान संगठन ने मुख्यमंत्री से भेँट वार्ता कर भू धंसाव प्रभावित जोशीमठ को लेकर विस्तृत चर्चा कर जोशीमठ के भविष्य व वहाँ के लोगों की सुरक्षा पर गहरी चिंता ब्यक्त करते हुए यथाशीघ्र निर्णय लेने का आग्रह किया। राज्य सभा सांसद महेन्द्र भट्ट के नेतृत्व मे मूल निवास संगठन के अध्यक्ष पूर्व धर्माधिकारी आचार्य भुवन चन्द्र उनियाल एवं सचिव समीर डिमरी ने मुख्यमंत्री से बिंदुवार चर्चा करते हुए कहा कि भू धंसाव प्रभावित मूल/पुश्तेनी निवासियों की सम्पूर्ण भूमि, भवन, गौशाला, गौचर, पनघट व देवालयों की विस्तृत जानकारी देते हुए विस्थापन, पुनर्वास व ट्रीटमेंट की नीति बनाने का आग्रह किया।
जोशीमठ निवासियों के साथ बैठक मे जो भी तय होगा उसी के अनुरूप नीति बनेगी: मुख्यमंत्री
RELATED ARTICLES