भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच सेंचुरियन के मैदान पर बुधवार को तीसरा T20 मुकाबला खेला जाना है। 4 मैचों की T20 श्रृंखला के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें पहले मुकाबले में भारत की टीम ने एक तरफ़ा अंदाज में जीत दर्ज की, तो वहीं दूसरा मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और इस रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने वापसी करते हुए मुकाबले को अपने नाम किया और अब सीरीज एक-एक की बराबरी पर है। और अब यहां पर दोनों टीमों की निगाहें सीरीज में बढ़त हासिल करने पर हैं।
सेंचुरियन T20 में किन खिलाड़ियों के साथ उतरेगी टीम इंडिया?
पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए दूसरे T20 मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। और भारतीय बल्लेबाजी ने निराश किया था। खास तौर पर सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा लगातार फ्लॉप हो रहे हैं और अब यह भी हो सकता है कि उन्हें तीसरे T20 मुकाबले में ड्रॉप कर दिया जाए और उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को खेलने का मौका दिया जाए। लेकिन जिस तरह का नेचर सूर्यकुमार यादव का है वह एक और मौका अभिषेक शर्मा को देना चाहेंगे।
वहीं गेंदबाजी में आवेश खान की गेंदबाजी भी कुछ खास नहीं रही थी ऐसे में आवेश खान की जगह भी किसी और गेंदबाज को मौका मिल सकता है अब देखना यह है कि भारतीय दिन किस कांबिनेशन के साथ जाती है यह देखना दिलचस्प होगा लेकिन उम्मीद है कि भारतीय टीम बेहतर कम बैक करेगी और सीरीज में दो एक की बढ़त बनाएगी


