More
    HomeHindi NewsDelhi Newsपरमात्मा ने ये कैसा आदमी भेज दिया? मोदी पर ये क्या बोल...

    परमात्मा ने ये कैसा आदमी भेज दिया? मोदी पर ये क्या बोल गए राहुल

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि हिंदुस्तान में अमीर लोग अमीर होते जा रहे हैं, गरीब लोग गरीब होते जा रहे हैं। आपकी इस पर क्या राय है? पीएम मोदी ने 30 सेकेंड सोचा और वे कहते हैं कि क्या मैं सबको गरीब कर दूं? राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी अपने चमचों के इंटरव्यू में कहते हैं कि मैं बायोलॉजिकल नहीं हूं। मतलब हिंदुस्तान की सारी जनता, जीव सब बायोलॉजिकल हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी बायोलॉजिकल नहीं हैं। मोदी कहते हैं कि मुझे परमात्मा ने भेजा है और उनके चमचे कहते हैं- वाह, वाह, वाह.. क्या बात बोली है। मतलब लोग कोविड में दम तोड़ते रहे और परमात्मा ने जिसे भेजा है वो कहता रहा-थाली बजाओ, मोबाइल की लाइट जलाओ। परमात्मा ने ये कैसा आदमी भेज दिया?

    सिर्फ 22 लोगों के लिए काम करते हैं

    नरेंद्र मोदी कहते हैं कि उन्हें परमात्मा ने भेजा है, लेकिन अजीब है कि वे सिर्फ 22 लोगों के लिए काम करते हैं। वे अडानी को रेलवे, पोर्ट, एयरपोर्ट जैसी देश की सारी संपत्ति दे देते हैं। वहीं गरीब आदमी कर्ज माफी, सडक़, अस्पताल, शिक्षा.. कुछ भी मांगे, नरेंद्र मोदी को फर्क नहीं पड़ता। राहुल ने कहा कि बीजेपी-आरएसएस के लोग आरक्षण को खत्म करने की बात करते हैं। लेकिन कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में लिख दिया है-हम आरक्षण से 50 प्रतिशत की लिमिट खत्म कर 50 प्रतिशत से आगे बढ़ाएंगे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments