More
    HomeHindi Newsतुम्हारी मस्जिदों में घुसकर चुन-चुनकर मारेंगे.. नारायण राणे के बेटे नितेश राणे...

    तुम्हारी मस्जिदों में घुसकर चुन-चुनकर मारेंगे.. नारायण राणे के बेटे नितेश राणे के बिगड़े बोल

    बीजेपी सांसद नारायण राणे के बेटे और भाजपा विधायक नितेश राणे का विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि तुम्हें कौम की अगर चिंता होगी तो हमारे रामगिरी महाराज के खिलाफ कुछ नहीं बोलना। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा किया तो मस्जिदों के अंदर आकर चुन चुनकर मारेंगे। महाराष्ट्र के अहमदनगर के कणकवली से विधायक नितेश राणे ने कहा कि जो भाषा में समझते हो, उसी भाषा में धमकी दे रहा हूं। तुम्हारे मस्जिदों के अंदर आकर चुन-चुनकर मारेंगे, इतना ध्यान रखना। वे सकल हिंदू समाज आंदोलन में बोल रहे थे। रामगिरी महाराज के खिलाफ कुछ भी नहीं बोलना, वरना वो जबान हम कहीं पर रखेंगे नहीं।

    हुंकार मार्च निकाला था

    दरअसल सरला द्वीप के महंत रामगिरि महाराज के समर्थन में और बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अन्याय के विरोध में येवला में संपूर्ण हिंदू समुदाय और रामगिरि महाराज के भक्तों ने हुंकार मार्च निकाला था। यहीं पर राणे ने यह विवादित टिप्पणी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। नितेश राणे के खिलाफ अहमदनगर जिले के श्रीरामपुर और तोपखाना पुलिस क्षेत्राधिकार में दो अलग-अलग मौकों पर भडक़ाऊ भाषण देने के आरोप में दो एफआईआर दर्ज हुई है। तोफखाना पुलिस ने नितेश राणे को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments