More
    HomeHindi NewsChhattisgarh News31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म कर देंगे.. बस्तर पण्डुम कार्यक्रम में...

    31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म कर देंगे.. बस्तर पण्डुम कार्यक्रम में बोले सीएम साय

    दंतेवाड़ा में बस्तर पण्डुम कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हमारे गृह मंत्री अमित शाह ने पूरे देश से 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को समाप्त करने का निर्णय लिया है। आज बहुत मजबूती के साथ नक्सलवाद से लड़ाई जारी है। उन्होंने कहा कि हमें लगातार सफलता मिल रही है। मुझे पूरा भरोसा है कि मां दंतेश्वरी की कृपा से उनका संकल्प अवश्य पूरा होगा।

    मां दंतेश्वरी का पूजन-अर्चन किया

    चैत्र नवरात्र की अष्टमी तिथि पर दंतेवाड़ा में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के साथ सीएम साय ने माँ दंतेश्वरी के दर्शन-पूजन किया। बस्तर की आराध्य देवी माँ दंतेश्वरी से समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री द्वय अरुण साव, विजय शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम व अन्य नेता उपस्थित रहे।

    छत्तीसगढ़ के दौरे पर अमित शाह

    छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे पर कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बस्तर दौरे पर हैं। मां दंतेश्वरी के दर्शन करने के बाद दिनभर उनके अलग-अलग कार्यक्रम हैं। शाम को रायपुर में वे उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। उनका दौरा काफी महत्वपूर्ण है और वे पांचवीं बार बस्तर आए हैं। साव ने कहा कि हमारी सरकार न सिर्फ बस्तर को नक्सलवाद से मुक्त करने बल्कि बस्तर के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए हर मोर्चे पर काम कर रही है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments