More
    HomeHindi Newsहम फिर से पाकिस्तान की टीम को हराएंगे,USA के तेज गेंदबाज ने...

    हम फिर से पाकिस्तान की टीम को हराएंगे,USA के तेज गेंदबाज ने एक बार फिर से पाकिस्तान की टीम को चेताया

    पाकिस्तान और यूएसए की टीम के बीच साल 2024 के t20 विश्व कप में एक ऐसा उलटफेर देखने मिला था जिसने पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल मचा दिया था। और ये मुकाबला यूएसए और पाकिस्तान का था जिसमें यूएसए ने पाकिस्तान की टीम को पहले ही मुकाबले में हरा दिया था और उसके बाद पाकिस्तान की टीम पहले राउंड से ही बाहर हो गई थी।

    उस मुकाबले में सौरभ नेत्रवलकर जो कि भारत के लिए रणजी ट्रॉफी में भी खेल चुके हैं उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी। और पाकिस्तान के ही मूल के तेज गेंदबाज अली खान का भी अहम योगदान था। और अब अली खान ने एक बार फिर से पाकिस्तान की टीम को चेतावनी दे दी है। अली खान ने कहा है कि हम एक बार फिर से पाकिस्तान की टीम को हराने में सक्षम है।

    हमारे सामने दबाव में थी पाकिस्तान की टीम अली खान

    यूएसए के तेज गेंदबाज अली खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया जिसमें पाक पैशन के साथ बातचीत में पाकिस्तानी मूल के तेज गेंदबाज अली खान ने कहा कि “हम उनके सामने दबाव में नहीं थे बल्कि उनकी टीम प्रेशर में थी. हम जानते थे कि हम उनको हरा सकते हैं. हमने पाकिस्तान को हर एक विभाग में हराया, जिसमें फिटनेस भी शामिल है।

    अली खान ने आगे कहा कि “मैं उनका अपमान नहीं करना चाहता लेकिन हम फिर से पाकिस्तान को हराने में सक्षम हैं. हमारी टीम काफी अच्छी है और अगर हम अपनी फुल स्ट्रेंथ के साथ खेलते हैं तो अपने दिन पर किसी भी टीम को हरा सकते हैं. इसमें सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं शामिल है. अगर हम दोबारा उनसे भविष्य में खेलते हैं तो ये काफी मजेदार मुकाबला होगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments