दिल्ली में इस वर्ष फरवरी में विधानसभा के चुनाव होने हैं। भाजपा यहां पिछले 25 सालों से सरकार नहीं बना पाई है। 15 साल यहां कांग्रेस ने राज किया तो 10 साल से आम आदमी पार्टी की सरकार है। ऐसे में भाजपा पूरा प्रयास कर रही है कि 2025 में यहां सरकार बनाई जाए। दिल्ली में ठंडी में भी सियासत गर्म है। इस बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी मोर्चा संभाल लिया है। उन्होंने दावा किया कि 2025 में दिल्ली की तस्वीर बदल देंगे। उन्होंने आने वाले साल में होने वाले कई काम गिनाए हैं।
32 हजार करोड़ के काम करेंगे
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हम 32 हजार करोड़ के काम को आने वाले एक साल में करेंगे। हमने दिल्ली का नया रिंग रोड बनाया और जिसमें 7,716 करोड़ और हरियाणा में 6000 करोड़, ऐसे 12,000 करोड़ का 120 किमी का रोड का काम हमने पूरा किया है। डीएनडी से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे की कनेक्टिविटी के लिए हमने 7,000 करोड़ का मार्ग शुरु कर दिया है। ये हम निश्चित रूप से इस साल पूरा करेंगे। ओखला पक्षी उद्यान में 6.8 किमी एलिवेटेड रोड का काम मार्च में पूरा हो जाएगा। जेवर से आईजीआई तक ग्रीनफील्ड मार्ग का काम भी शुरू हो गया है ये भी इस साल पूरा हो जाएगा। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का काम दिसंबर में पूरा हो जाएगा। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे फरवरी 2025 तक पूरा हो जाएगा। इससे केवल 2 घंटे में दिल्ली से देहरादून जाना हो जाएगा। इन सबके कारण दिल्ली की तस्वीर बदल जाएगी।