श्रीलंका दौरे के लिए भारत की T20 और वनडे टीम का ऐलान कल किया गया है। भारत की वनडे टीम में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है। तो वहीं कुछ ऐसे फैसले भी हुए हैं जिन्होंने सभी को हैरान कर दिया है। लेकिन एक ऐसा फैसला भी है जिस पर बहुत ज्यादा बात नहीं हो रही है लेकिन हम आपको इस आर्टिकल में उस खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं।
श्रीलंका दौरे पर रविंद्र जडेजा को नहीं मिली टीम में जगह
श्रीलंका के खिलाफ T20 और वनडे सीरीज के लिए जो टीम का ऐलान हुआ है उसे वनडे टीम में रविंद्र जडेजा का नाम शामिल नहीं है अब ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि जब बीसीसीआई ने टीम का ऐलान किया है तो उसमें कहीं भी बात का जिक्र नहीं किया है कि रविंद्र जडेजा को आराम दिया गया है तो फिर उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि रविंद्र जडेजा को वनडे टीम से ड्रॉप किया गया है
t20 से पहले ही रिटायरमेंट ले चुके हैं जडेजा
भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा t20 विश्व कप में फाइनल मुकाबले के बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं। अब रविंद्र जडेजा वनडे और टेस्ट में खेलते हुए दिखाई देंगे। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है।