Sunday, July 7, 2024
HomeHindi Newsक्या वाकई में अंपायर के गलत फैसले का शिकार हुए कोहली? आखिर...

क्या वाकई में अंपायर के गलत फैसले का शिकार हुए कोहली? आखिर क्या कहता है नियम

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेले गए आईपीएल 2024 के 36वे मुकाबले में कोलकाता की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को 1 रनों के अंतर से हरा दिया।

लेकिन इस मुकाबले में विराट कोहली को जिस अंदाज में आउट दिया गया है वो एक तरह से विवादित फैसला बन गया है। क्योंकि सोशल मीडिया पर लगातार इसकी चर्चा चल रही है औऱ फैंस कह रहे हैं कि अंपायर्स ने नो बॉल पर विराट कोहली को आउट दे दिया है।

दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद हर्षित राणा लेकर आए पहली गेंद हर्षित राणा ने धीमी गति से की। दरअसल हर्षित राणा ने एक फुलटॉस गेंद की लेकिन जब विराट कोहली आउट हुए तो गेंद को देखकर ऐसा लगा कि वह गेंद उनके कमर के ऊपर है और ऐसा लग रहा था कि ये आउट नहीं है और विराट कोहली अंपायर्स के गलत फैसले का शिकार हो गए हैं।

ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको नियम के बारे में बताने जा रहे हैं कि आखिर किस नियम के तहत विराट कोहली को आउट दिया गया है और पूरा नियम क्या कहता है।

क्या है नियम

दरअसल इस मुकाबले में रिव्यू करने पर थर्ड अंपायर ने देखा कि विराट कोहली क्रीज से बाहर खड़े हुए थे. जबकि गेंद की उंचाई 0.92 मीटर क्रीज तक नजर आ रही है। वहीं आईपीएल में इस सीजन खिलाड़ियों के फोटो शूट के दौरान उनके कमर की हाइट भी मार्क करके रखी गई है। अब इसी गेंद की हाइट को जब कोहली के कमर की हाइट के साथ देखा गया तो कोहली के कमर की हाइट 1.04 मीटर थी. जबकि गेंद की हाइट 0.92 मीटर थी. इन आंकड़ों पर गौर करके थर्ड अंपायर ने माना कि गेंद की हाइट कोहली के कमर की हाइट से कम है तो उन्हें आउट दे दिया गया. जबकि नो बॉल नहीं दी गई, इसी नियम के चलते कोहली को पवेलियन जाना पड़ा। लेकिन फैंस अंपायर्स के इस निर्णय से खुश नहीं है। लेकिन इस सीजन यह नियम लाया गया है और इसी नियम के तहत विराट कोहली को आउट दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments