भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच 25 जनवरी से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इन पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में विराट कोहली शुरुआती दो टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। और इन 2 टेस्ट मैचों के लिए बीसीसीआई ने विराट कोहली के रिप्लेसमेंट कभी ऐलान कर दिया है।
पाटीदार को मिला दो टेस्ट मैचों में जगह
भारतीय टीम के लिए वनडे में डेब्यू कर चुके रजत पाटीदार को टेस्ट मैचों में भी मौका मिल गया है। रजत पाटीदार को विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर शुरुआती दो टेस्ट मैचों में जगह मिल गई है और उनके लिए यह अहम मौका है।
रजत पाटीदार की बात की जाए तो रजत पाटीदार को लेकर लिबरल टीवी स्पोर्ट्स ने पहले ही यह खबर दे दी थी कि रजत पाटीदार विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर शुरुआती दो टेस्ट मैचों में शामिल हो सकते हैं। और लिबरल टीवी स्पोर्ट्स की इस खबर पर मोहर भी लग गई।