रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बीच खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में बेशक बेंगलुरु की टीम को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन रॉयल चैलेंज बेंगलुरु की टीम में पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
दरअसल रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम के स्टार दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने कोलकाता के खिलाफ 83 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि गेंदबाजों का साथ नहीं मिला और उनकी यह पारी जीत वाली पारी नहीं बन सकी। लेकिन इसके बावजूद विराट कोहली ने इस मुकाबले में बड़ा रिकॉर्ड बनाया है।
आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों के मामले चौथे स्थान पर पहुंचे कोहली
विराट कोहली के अब आईपीएल में 241 छक्के हो गए हैं और इस मामले में उन्होंने एम एस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। एम एस धोनी ने अभी तक 239 छक्के लगाए हैं और सबसे ज्यादा छक्कों के मामले में वो पांचवें पायदान पर हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है।