भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 22 नवंबर से पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम इस वक्त वाका के मैदान पर अभ्यास कर रही है। और यह लगातार दूसरा दिन है जब विराट कोहली ने वाका के मैदान पर आकर जमकर अभ्यास किया, और दोनों ही दिन जो खबरें सामने आ रही है उसमें यही कहा जा रहा है कि विराट कोहली बेहद शानदार लय में नजर आ रहे हैं।
प्रैक्टिस सेशन में जबरदस्त लय में नजर आ रहे विराट कोहली
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की बात की जाए तो न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गयी टेस्ट सीरीज विराट कोहली के लिए कुछ खास नहीं रही। स्पिनर्स ने विराट कोहली को ख़ासा परेशान किया। लेकिन अब विराट कोहली उस जगह पर पहुंच गए हैं जहां से विराट कोहली ने अपने आप को पहली बार टेस्ट क्रिकेट में बड़ा खिलाड़ी साबित किया था।
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार जिन्होंने विराट कोहली का प्रैक्टिस सेशन कवर किया है उनके अनुसार विराट कोहली प्रैक्टिस सेशन में काफी सॉलिड बल्लेबाजी करते दिखाई दिए और उनकी प्रेक्टिस को देखने के लिए काफी भीड़ भी लगी हुई थी। कहा यह भी जा रहा है कि कुछ लोग तो विराट कोहली का अभ्यास देखने के लिए पेड़ पर चढ़ गए थे।
ऐसा इस वजह से है क्योंकि भारत जिस मैदान पर प्रैक्टिस कर रहा है वहां पर पूरी तरह से मैदान को कवर कर दिया गया है और भारत के प्रैक्टिस सेशन को कोई भी नहीं देख सकता है। लेकिन फिर फैन्स तो फैन्स हैं विराट कोहली का अभ्यास देखने के लिए कई फैंस तो पेड़ पर चढ़ गए।