More
    HomeHindi Newsविराट कोहली ने अपने साथी खिलाड़ी को दिया खास गिफ्ट, सोशल मीडिया...

    विराट कोहली ने अपने साथी खिलाड़ी को दिया खास गिफ्ट, सोशल मीडिया पर तस्वीर हुई वायरल

    भारतीय टीम के महान बल्लेबाज विराट कोहली से अक्सर युवा खिलाड़ी बैट मांगते हुए दिखाई देते हैं। अब बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट से ठीक पहले भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज आकाशदीप सिंह को विराट कोहली की तरफ से एक खास गिफ्ट मिल गया है। और अब आकाशदीप ने उस खास गिफ्ट की तस्वीर भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है।

    विराट कोहली ने आकाशदीप सिंह को गिफ्ट किया अपना बल्ला

    भारतीय टीम के महान बल्लेबाज विराट कोहली ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आकाशदीप सिंह को अपना एक बल्ला गिफ्ट किया है। और आकाशदीप सिंह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी में उस बल्ले की तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में बड़े ही सम्मान के साथ विराट कोहली का धन्यवाद भी किया है।

    https://www.instagram.com/stories/akash.deep969/3458264050591743555?utm_source=ig_story_item_share&igsh=enNlc2l6cHdkNmF1

    आकाशदीप ने विराट कोहली के बल्ले के साथ स्टोरी लगाते हुए कैप्शन में लिखा कि ” थैंक यू विराट कोहली भैया। आकाशदीप से पहले आईपीएल के दौरान रिंकू सिंह ने भी विराट कोहली से बल्ला मांगा थाज़ और उस दौरान एक नहीं बल्कि दो-दो बल्ले रिंकू सिंह को विराट कोहली ने दिए थे। पहले बल्ला रिंकू सिंह से टूट गया था तो उसके बाद दूसरा बदला विराट कोहली ने रिंकू रिंकू दिया था। युवा खिलाड़ियों का यू इस तरीके से विराट कोहली का बल्ला मांगना यह दर्शाता है कि हर खिलाड़ी विराट कोहली को काफी पसंद करता है और उनसे बल्ले लेता रहता है।

    आपको बता दें विराट कोहली इससे पहले भी कई और खिलाड़ियों को अपना बल्ला गिफ्ट में दे चुके हैं, जिसमें पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर भी शामिल है। वहीं जर्सी तो लगातार विराट कोहली हर खिलाड़ी को देते ही रहते हैं। विराट कोहली के इस गेस्चर से यह पता चलता है कि क्रिकेट के मैदान पर वो जितने आक्रामक हैं उतने ही शालीन भी हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments